Ind vs NZ T20 2021: Interesting reasons for watching Venkatesh Iyer against NZ | वनइंडिया हिन्दी

2021-11-15 80


Recently India's T20 squad has been announced for the 3 T20 match series against New Zealand. The player who was being monitored for a long time has also got a chance in this series i.e. Venkatesh Iyer. Venkatesh Iyer has come into the limelight from the second phase of IPL 14 this year. Everyone wanted to see him in blue jersey to see the kind of performance he had shown, which is going to be completed soon. One of the main reasons for choosing Venkatesh Iyer was that he is not only an explosive batsman but also an all-rounder who can bowl fast.

हालही में भारत की टी20 टीम की घोषणा की गई है न्यूज़ीलैंड के साथ होने वाली 3 टी20 मैचों की श्रृंखला के लिए। काफी दिनों से जिस खिलाड़ी पर नज़र रखी जा रही थी उस खिलाड़ी को भी इस श्रृंखला में मौका मिला है यानी की वेंकटेश अय्यर को। वेंकटेश अय्यर इस साल आईपीएल 14 के दूसरे चरण से चर्चा में आए है। उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन कर के दिखाया था उसे देखने हर कोई इन्हे नीली जेर्सी में देखना चाहता था जो अब जल्द ही पूरा भी होने वाला है। वेंकटेश अय्यर को चुनने की एक ख़ास वजह ये भी थी केवल विस्फोटक बल्लेबाज़ ही नहीं है बल्कि ऑल-राउंडर भी है जो तेज़ गेंदबाज़ी करा सकतें है।

#IndvsNZ2021 #VenkateshIyer #IndianCricketTeam